
भास्कर ब्यूरो
Brijmanganj, Maharajganj : नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 11 शहीद भगत सिंह नगर के नारायनपुर टोला में बुधवार दोपहर अनियंत्रित बाइक से साईकिल में टक्कर हो जाने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वीरेंद्र चौरसिया अपनी साईकिल से जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आ गए।
इस दौरान वीरेंद्र चौरसिया निवासी शहीद भगतसिंह नगर, विकास पांडेय व संजय निवासीगण ग्राम सभा करमहा धानी व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज कराया जा रहा है। उनके स्वजन को भी सूचना दे दी गई है।











