Maharajganj : क्षेत्र का प्रसिद्ध जोगियाबारी नहान सकुशल संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था रही चौकस

भास्कर ब्यूरो

  • कहाँ गये वे दिन “चार सेई धान जोगियाबारी का नहान”
  • मेला सकुश संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोल्हुई,चौकी इंचार्ज जोगियाबारी,एस एस बी कमांडेंट जोगियाबारी अपनी टीम के साथ जमे रहे

Eksadwa, Kolhui, Maharajganj : गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राज मार्ग से पश्चिम 400 मीटर पर स्थित भारत -नेपाल सीमा को बाँटने वाली घोंघी नदी(डंडा नदी) में श्रद्धालुओं ने स्नान किया।जिस में दूर दराज से भारत और नेपाल के नागरिकों ने स्नान ध्यान कर सस्ते सामनों एवं विशेष कर मूज की खरीदारी करके लौट गये ।जोगियाबारी में लगने वाला क्षेत्र का प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा नहान मेला वर्षों से विख्यात है।यह मेला सस्ते सामानों के लिए बहु चर्चित है।लोग पूर्वजों के “चार सेई धान जोगियाबारी का नहान” की कहावत आज भी याद करते हैं।

भारत -नेपाल सीमा को बांटने वाली घोंघी नदी के भारतीय तट पर जोगियाबारी का नहान युग -युग से विख्यात होने के नाते भारत व नेपाल राष्ट के दूर -दराज के क्षेत्रों से स्नान के लिए लोग आये।यहाँ से मेले में सजी दुकानों से सस्ते दामों पर खरीदारी भी किये।इस मेले में मिट्टी के खिलौने , मिटटी के वर्तन ,मूज ,रेडीमेड कपड़े ,मिठाई व अन्य सामान खरीदने व बेचने के लिए दूर -दराज से लोग आते हैं।इस मेले में एक दिन पूर्व से ही मूज बेचने वाले और खरीदारी करने वाले दूर दराज क्षेत्रों से आ गए हैं। मेले में भेड़ और तीतर की लड़ाई एवं कुश्ती का भी आयोजन दर्शनीय रहा। पुराने जमाने के इस नहान मेले में सस्ते दामों में सामान मिलने के लिए मशहूर यह मेला अब मंहगाई की मार झेल रहा है।जिसे याद कर बुजुर्ग पचास साल पूर्व के अतीत में खो जा रहे हैं। पचासी वर्षीय चिग्घू यादव ,सुरेंद्र श्रीवास्तव ,भगहू पासवन आदि लोगों ने बताया कि लोग चार सेई धान लेकर नहान के लिए आते थे और जोगियाबारी घाट पर नहा कर चले जाते थे।अब वे दिन सपने में भी नहीं दिखाई देते।नदी उस पार नेपाल सीमा के गांव मकुन गढ़ में शराब ,मुर्गा ,मीट काफी प्रचलित है।

जहां सुबह से ही भीड़ का तांता लगा है।मेले में भोर से ही महिलाएं धार्मिक गीत गाते हुए स्नान के लिए आती रहीं और स्नान ध्यान कर करके मेले में खरीदारी कीं।इस बीच कोल्हुई थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ तथा चौकी इंचार्ज जोगियाबारी हौसिला प्रसाद , एसएसबी कमांडेंट कुमार पवन अपने हमराहियों के साथ मेला सकुशल संपन्न कराने में लगे रहे।खबर लिखने तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें