सीएम एमके स्टालिन ने एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया

  • टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होगा आयोजित

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को चेन्नई स्थित सचिवालय में एक भव्य समारोह में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण किया।

एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होगा। यह पहली बार है जब टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी। मेजबान भारत, जिसने वर्ष 2001 और 2016 में यह खिताब जीता था, इस बार घरेलू धरती पर तीसरी बार खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगा। भारत को पूल बी में ओमान, चिली और स्विट्ज़रलैंड के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 28 नवंबर को चेन्नई के प्रतिष्ठित मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में चिली के खिलाफ खेलेगी।

इस अवसर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, “मुख्यमंत्री द्वारा जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया जाना हमारे लिए गर्व का क्षण है। तमिलनाडु ने हमेशा भारतीय हॉकी को मजबूत समर्थन दिया है। हमें खुशी है कि यह प्रतिष्ठित आयोजन चेन्नई और मदुरै में हो रहा है। राज्य की विश्वस्तरीय सुविधाएं और खेल के प्रति उत्साह इस टूर्नामेंट को यादगार बनाएंगे। तमिलनाडु सरकार और एसडीएटी के निरंतर सहयोग के लिए हम हृदय से आभारी हैं।”

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप वैश्विक हॉकी के भविष्य का प्रतीक है, और इसका भारत में आयोजन हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर है। विश्वस्तरीय ढांचा, उत्साही दर्शक और तमिलनाडु सरकार व एसडीएटी का अटूट समर्थन इस टूर्नामेंट को उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने में मदद करेगा और देशभर के युवाओं को हॉकी अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।”

इस अवसर पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री एवं युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मुख्य सचिव एन. मुरुगनंदम (आईएएस), अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अतुल्य मिश्रा (आईएएस), तथा खेल विकास प्राधिकरण तमिलनाडु (एसडीएटी) के सदस्य सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. मेघनाथ रेड्डी (आईएएस) उपस्थित रहे।

इसके अलावा हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की, महासचिव श्री भोला नाथ सिंह, तथा हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु के अध्यक्ष और हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष थिरु सेकर जे. मनोहरन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें