मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नमो घाट से बाेट पर सवार होकर गंगा का देखेंगे विहंगम नजारा

  • प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा, बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दरबार में करेंगे दर्शन

वाराणसी। देव दीपावली पर्व के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार अपराह्न वाराणसी पहुंचेंगे। शहर में आने के बाद मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमो घाट जाएंगे, जहां से वे बजड़ा बाेट पर सवार होकर गंगा में भ्रमण करते हुए दोनों किनारों पर सजे दीपों के अद्भुत और भव्य नज़ारे का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री इसके पश्चात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे तथा परंपरा अनुसार बाबा कालभैरव के दरबार में भी हाजिरी लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ शहर में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन प्रातः लखनऊ रवाना होंगे।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बरेका गेस्टहाउस आएंगे, जहां प्रधानमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और शहर के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री यहीं रात्रि विश्राम करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस लौट आएंगे। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री को विदा करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें