Etah : एयर प्रेशर टैंक फटा, पंचर मिस्त्री की मौत

  • कोतवाली पुलिस घटना की जाँच मे जुटी

Jalesar, Etah : मंगलवार को नगर के आगरा चौराहा स्थित मिस्त्री मार्केट में एक बड़ा हादसा हो गया। पंचर की दुकान पर काम करते समय एयर प्रेशर टैंक फटने से जोरदार धमाका होने से समूचे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आवाज़ सुनते ही आसपास के दुकानदार भयभीत होकर बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल पंचर मिस्त्री को उपचार हेतु आगरा भेजा गया। जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानान निवासी 38 वर्षीय भूरा की आगरा चौराहा स्थित मिस्त्री मार्केट में पंचर की दुकान करता था। मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे वह रोज की तरह काम कर रहा था। इस दौरान अचानक एयर प्रेशर टैंक में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दुकान के भीतर का सामान बिखर गया और चारों ओर धुआं फैल गया। आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे गये। लोगों द्वारा घायल भूरा को बाहर निकाला गया और नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। लेकिन आगरा पहुंचने से पहले ही रास्ते में भूरा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद पूरे मार्केट में मातम छाया हुआ है। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि घटना की जाँच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें