Jhansi : खराब फसल देखकर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Jhansi : मोंठ तहसील क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में मंगलवार को एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान अपनी खेत की बर्बाद धान की फसल देखकर सदमे में आ गया और खेत पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन जब तक उसे अस्पताल ले गए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, मृतक किसान पहलाद पुत्र लालू पांचाल, निवासी ग्राम बम्हरौली, ने अपने चार बीघा खेत में इस बार धान की फसल लगाई थी। लेकिन पिछले दिनों हुई लगातार बारिश और जलभराव के कारण फसल पूरी तरह खराब हो गई थी। मंगलवार सुबह पहलाद जब खेत पर पहुंचे और अपनी बर्बाद फसल देखी, तो वे वहीं गिर पड़े। खेत पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।

परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोंठ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई मनोज पांचाल ने बताया कि पहलाद अपनी खराब फसल को लेकर पिछले कई दिनों से काफी परेशान थे। इसके अलावा वे अपनी दिव्यांग बेटी की शादी के लिए रिश्ते तलाश रहे थे, लेकिन उन्हें इसमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। परिवार में पहलाद का एक बेटा और एक दिव्यांग बेटी है। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें