Bihar : पटना एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए तेज प्रताप और तेजस्वी, नहीं किया दुआ-सलाम

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी माहौल के बीच पटना एयरपोर्ट पर बड़े राजनीतिक घटनाक्रम का हिस्सा बनते हुए, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव का आमना-सामना हुआ। दोनों भाइयों के बीच कोई बातचीत न होना और पूरी तरह से अनदेखा कर देना, इस घटना ने लालू परिवार में राजनीतिक दूरियों और खटास की तस्वीर को फिर से उजागर कर दिया है।

बिहार की विधानसभा चुनाव की जंग के बीच, दोनों गठबंधनों के नेता एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं, वहीं पहली बार पटना एयरपोर्ट पर दोनों भाइयों का यह अप्रत्याशित सामना हुआ। तेजप्रताप, जो अब अपनी नई पार्टी जनशति जनता दल के मुखिया हैं, मंगलवार को चुनावी अभियान के सिलसिले में एयरपोर्ट पहुंचे। वह उड़ान से पहले ड्यूटी-फ्री क्षेत्र में दुकान पर बंडी खरीदने गए, जब वहीं पर तेजस्वी यादव भी पहुंचे।

दोनों के बीच कुछ मीटर की दूरी थी, लेकिन किसी ने एक-दूसरे की ओर नजर तक नहीं उठाई। तेजस्वी ने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, “क्या भईया शॉपिंग कर रहे हैं?” पर तेजप्रताप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच तकरार देखने को मिली हो। महुआ विधानसभा सीट से तेजप्रताप के खिलाफ तेजस्वी के प्रचार में उतरने के बाद से ही दोनों के बीच राजनीतिक खटास साफ दिखाई देने लगी है। यह मुलाकात और मौन व्यवहार इस बात का संकेत है कि लालू परिवार में राजनीतिक दूरियां अब केवल अफवाहें नहीं हैं, बल्कि वास्तविकता का रूप ले चुकी हैं।

राजनीतिक जानकार इसे पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती दूरी और सियासी खटास का प्रतीक मान रहे हैं। जबकि राजद नेता इसे सामान्य संयोग बता रहे हैं, लेकिन चुनाव के इस अंतिम दौर में दोनों भाइयों का इस तरह का अनुभव, लालू परिवार में चल रही राजनीति की जटिलता और खिंचाव को उजागर करता है।

यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर : समीर शर्मा बताकर तीन साल तक हिंदू विधवा महिला से बनाता रहा संबंध, असल में दो बच्चों का अब्बा निकला हाजी नौशाद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें