दुनिया का पहला चार्जिंग मोटरवे तैयार, हाइवे पर चलते ही चार्ज होने लगेगी आपकी कार

अब इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में एक बड़ा क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है। फ्रांस में दुनिया का पहला ऐसा मोटरवे तैयार किया गया है, जहां चलती हुई गाड़ियां वायरलेस तरीके से चार्ज हो सकेंगी। इस तकनीक के जरिए अब वाहन को चार्ज करने के लिए कहीं रुकने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सड़क खुद ही ऊर्जा का स्रोत बन जाएगी।

चलते-चलते होगी चार्जिंग, नहीं रुकना पड़ेगा चार्जिंग स्टेशन पर
फ्रांस ने दुनिया का पहला डायनामिक वायरलेस चार्जिंग सिस्टम वाला मोटरवे शुरू किया है। इस सिस्टम के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन हाईवे पर चलते समय ही चार्ज हो जाते हैं। अब कार या ट्रक चालक को चार्जिंग स्टेशन पर रुकने की झंझट नहीं झेलनी पड़ेगी।

‘Charge As You Drive’ प्रोजेक्ट कैसे बना?
यह प्रोजेक्ट पेरिस से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित A10 मोटरवे पर शुरू किया गया है। कई संस्थाओं ने मिलकर इसे “Charge As You Drive” नाम दिया है। यह सड़क लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी है, जिसके नीचे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कॉइल्स लगाए गए हैं। इन कॉइल्स से होकर जब इलेक्ट्रिक वाहन गुजरते हैं, तो वे चलते-चलते ही बिजली प्राप्त करते हैं। टेस्टिंग के दौरान इस तकनीक ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 300 किलोवॉट की पीक पावर और औसतन 200 किलोवॉट एनर्जी ट्रांसफर की क्षमता देखी गई।

कैसे काम करती है यह तकनीक?
सड़क की सतह के नीचे लगाए गए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कॉइल्स बिजली को मैग्नेटिक फील्ड के माध्यम से वाहन के अंदर लगे रिसीवर कॉइल तक पहुंचाते हैं। जब कोई इलेक्ट्रिक कार या ट्रक इन कॉइल्स के ऊपर से गुजरता है, तो मैग्नेटिक फील्ड के जरिए ऊर्जा का ट्रांसफर होता है। यह प्रक्रिया रियल टाइम में होती है और इसे सेंसर व सॉफ्टवेयर सिस्टम के जरिए नियंत्रित किया जाता है।

इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब इलेक्ट्रिक वाहन बिना रुके लंबी दूरी तय कर सकेंगे, जिससे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत कम होगी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई दिशा मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें