दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पालम विलेज और सागरपुर से दो घोषित अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की पालम विलेज और सागरपुर थाने की टीमों ने दो घोषित अपराधियों (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर्स) को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से अदालत की प्रक्रिया से बच रहे थे। दोनों आरोपियों को अदालत ने क्रमशः 30 मई 2024 और 30 मई 2025 को घोषित अपराधी घोषित किया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. मोहित मल्होत्रा (उम्र 42 वर्ष), निवासी सेक्टर-24 द्वारका, दिल्ली और 2. क्रांति (उम्र 40 वर्ष), निवासी वेस्ट सागरपुर, नई दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस द्वारा फरार और घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिन्होंने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी निगरानी के जरिए लगातार प्रयास किए। इसी क्रम में दोनों फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पहले मामले में, थाना पालम विलेज की टीम — जिसमें एसआई जयवीर, एसआई राजेश चौहान और एचसी जय सिंह शामिल थे — इंस्पेक्टर सुधीर कुमार (एसएचओ/पालम विलेज) और एसीपी दिल्ली कैंट के निर्देशन में काम कर रही थी। 29 अक्टूबर 2025 को टीम को सूचना मिली कि मोहित मल्होत्रा अपने ठिकाने पर मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह वर्ष 2023 के धोखाधड़ी के एक मामले में अदालत द्वारा घोषित अपराधी था।

दूसरे मामले में, थाना सागरपुर की टीम — जिसमें एचसी अरुण, एचसी प्रवीन, कांस्टेबल ललित और महिला कांस्टेबल पुष्पा शामिल थे — इंस्पेक्टर राज कुमार (एसएचओ/सागरपुर) और एसीपी दिल्ली कैंट के निर्देशन में काम कर रही थी। 31 अक्टूबर 2025 को टीम को सूचना मिली कि क्रांति वेस्ट सागरपुर में अपने घर पर मौजूद है। छापा मारकर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह वर्ष 2014 के आबकारी एक्ट के एक मामले में अदालत द्वारा घोषित अपराधी थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं अन्य फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

डीसीपी दक्षिण-पश्चिम अमित गोयल (IPS) ने कहा कि जिला पुलिस ऐसे सभी फरार अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें