
टनकपुर (चंपावत)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर माँ शारदा नदी के घाटों पर बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल से हजारों श्रद्धालु टनकपुर पहुंचे और माँ शारदा के तट पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने माँ शारदा के जल में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
हालांकि, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद शारदा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था नाममात्र की ही दिखाई दी। पुलिस बल की तैनाती अपर्याप्त रही, जिससे लोगों को व्यवस्थाओं को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।










