
भास्कर ब्यूरो
- जलेसर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हुआ हादसा, खोया–पाया केंद्र ने निभाई भूमिका
Kannauj : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए जलेसर घाट पर उमड़ी भीड़ के बीच एक मासूम अपने घरवालों से बिछड़ गया। गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के भूड़पुरवा गांव का 5 साल का गौरव पिता अजय, मंगलवार को स्नान के दौरान भीड़भाड़ में खो गया था।
खोया–पाया केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए बच्चे को घाट परिसर से सुरक्षित ढूंढ निकाला। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद गौरव अपने परिजनों से मिल गया।कन्नौज पुलिस का कहना है कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है। बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि कोई भी ऐसी अनहोनी दोबारा न हो सके।










