
- कोतवाल की तत्परता से टली बड़ी घटना, दमकल नहीं पहुंची समय पर
Barabanki : देवा फतेहपुर मार्ग पर जमाल कमाल तकिया के पास बुधवार सुबह अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक आग लग गई। देखते देखते सिलेंडर रिफिलिंग वैन और पास खड़ी स्कूटी आग की चपेट में आ गईं। तेज लपटें उठने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने पाइप लगवाकर पानी से आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझाए जाने से बड़ा हादसा टल गया। कोतवाल ने स्वयं आगे बढ़कर लपटों को नियंत्रित करने में भूमिका निभाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही आसपास रह रहे लोग घरों से बाहर निकल आए। पास के मकान में मौजूद परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में कई भरे सिलेंडर रखे थे। यदि आग फैलती तो गंभीर परिणाम हो सकते थे। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, परंतु दमकल वाहन मौके पर समय से नहीं पहुंच पाया, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।










