Jalaun : जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा

Jalaun : जालौन उरई शहर में आमजन की समस्याओं को देखते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा बुधवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सहित कई इलाकों का दौरा कर जनता से सीधा संवाद किया। निरीक्षण के दौरान लोगों ने पेयजल आपूर्ति, गंदगी और सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी शिकायतें रखीं।

विधायक ने सबसे पहले जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ इलाके का निरीक्षण किया, जहाँ कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित मिली। इस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

निरीक्षण के दौरान कुछ क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, वहीं कुछ जगहों पर कचरे के ढेर और गंदगी का अंबार देखने को मिला। इस पर विधायक ने सफाई निरीक्षक को तत्काल सफाई कराने और नियमित व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारियों ने विधायक के समक्ष सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग उठाई। इस पर विधायक वर्मा ने उनकी मांग को उचित बताते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए वे स्वयं लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं और संबंधित विभागों को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि उरई शहर को साफ-सुथरा और सुविधाजनक बनाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें