
कन्नौज। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को निजी प्रतिष्ठान पर जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सौरिख क्षेत्र से शशिकांत गुप्ता को जिला मंत्री नियुक्त किया गया।
जिला अध्यक्ष राज शर्मा ने कहा कि शशिकांत की नियुक्ति से सौरिख क्षेत्र के व्यापारियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि शशिकांत गुप्ता समय-समय पर उठने वाली व्यापारिक समस्याओं के समाधान में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने नव-निर्वाचित जिला मंत्री को निर्देशित किया कि वे 7 दिन के अंदर नगर कमेटी सौरिख का गठन करें और व्यापारियों के बीच सामंजस्य स्थापित करें।
शुभकामना व्यक्त करने वालों में जिला महामंत्री नीरज मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, परशुराम देवल, जिला मंत्री संजीव पांडे, रमेश मेहरोत्रा, संजीव पटेल, जयंत प्रताप, रामजी सिसोदिया, अभय कटियार सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : लापरवाही या हादसा? बिलासपुर में ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल












