Punjab : ठेकेदार से पैसे लेकर लौट रहे मजदूर की पत्थर से कुचलकर हत्या

कीरतपुर साहिब (पंजाब) : कीरतपुर साहिब के पास रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म के निकट एक युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में मामला लूटपाट से जुड़ा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक को ठेकेदार से पैसे मिलने के बाद वह रात में रेलवे ट्रैक के रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और पत्थर से उसका मुंह कुचलकर मौके पर ही हत्या कर दी।

मृतक की पहचान जीतू केवट पुत्र महेश्वर केवट के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले का निवासी था और कीरतपुर साहिब में मजदूरी का कार्य करता था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें