निजामपुर रोड पर भीषण हादसा : दो सगे भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल

नारनौल (हरियाणा) : निजामपुर रोड पर मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है, वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, नीमकाथाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी मनोज कुमार और निरंजन, अपने साथी दीपक के साथ मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव ठाठवाड़ी में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब उनकी बाइक निजामपुर रोड फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मनोज और निरंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शवों को अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक शहर में कपड़ों की दुकान पर काम करते थे। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें