फिरोजाबाद : अवैध खनन का खेल! नाबालिग ने संभाली ट्रैक्‍टर-ट्रॉली की स्‍टेयरिंग, खनन माफियाओं के सामने प्रशासन चुप

टूंडला, फिरोजाबाद। जिले में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से जारी है। खनन माफिया बैखोफ हाईवे, स्टेशन रोड, सुभाष चौराहा होकर सामने से निकलकर बे‍ झिझक इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, बाजार व सुभाष चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले तो सच्‍चाई सामने आ जाएगी। वहीं, खनन माफियाओं ने इस खेल में बच्‍चों को उतार दिया है।

शहर में दौड़ रहे मिट्टी से भरे ट्रैक्‍टर-ट्रॉली के नाबालिग चालक मिट्टी का खनन कर रहे हैं। वहीं, इन नाबालिग चालक द्वारा आए दिन सड़क पर घटनाएं होती रहती हैं। आखिर सड़क पर ये होता देख शासन और प्रशासन चुप्पी क्यों साधे हुए है। सूत्रों की मानें तो शासन प्रशासन को इस अवैध धंधे की पूरी जानकारी है। खनन माफिया इतने बैखोफ हैं कि मिट्टी की ट्रैक्‍टर-ट्रॉली दिन व रात में खुलेआम सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। इतना ही नहीं ट्रॉली से उड़ती धूल लोगों में श्‍वास रोगों जैसी बीमारियों को आमंत्रण दे रही हैं।

खनन माफियाओं को प्रशासन की सह मिलने से धरती का सीना चीर रहे हैं। माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि मिट्टी डालने के साथ उसे फैला दिया जाता है। ऐसा कर खनन माफिया काली कमाई कर हैं। इसके साथ ही खनन माफिया ट्रैक्‍टर-ट्रॉली को चलाने वाले नाबलिग बच्‍चे चला रहे हैं। ये माफियाओं ने नया तरीका निकाला है। पकड़े जाने पर बच्‍चा समझ छोड़ दिया जाता है। क्या मिट्टी के इस काले कारनामे पर शासन और प्रशासन रोक लगा पाएगा।

यह भी पढ़े : मीरजापुर हादसा : रेलवे ट्रैक पार कर गंगा घाट जा रहे थे श्रद्धालु, ट्रेन से कटकर 8 की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें