उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बदरीनाथ-केदारनाथ में चारों तरफ बर्फ की बिछी सफेद चादर…देखे तस्वीरें

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने करवट लेते ही सर्दियों की दस्तक दे दी है। मंगलवार देर रात बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू होने के साथ ही पूरा धाम सफेद चादर में लिपट गया। चारों ओर बर्फ की परत जम गई है और कड़ाके की ठंड ने तीर्थयात्रियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है।

इसी तरह केदारनाथ धाम में भी देर रात बर्फ गिरने लगी, जिससे घाटी का नजारा बेहद मनमोहक लेकिन सर्द हो गया। सुबह तक मंदिर परिसर और आसपास के पहाड़ बर्फ से ढक गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में 5 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और बर्फबारी के कारण पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम के समय शीतलहर लोगों को परेशान कर सकती है। हालांकि, 7 से 10 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

दून में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक रहा। जबकि पहाड़ी जिलों में दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें