
Bihar : बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मंगलवार देर रात यूरोपियन कॉलोनी में पति, पत्नी और बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक यह पूरी घटना पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना के यूरोपियन कॉलोनी की बताई जाती है। घटना के संबंध में मृतक नवीन कुशवाहा के छोटे भाई व जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि, ”देर रात घर में ही बेटी का सीढ़ियों से पैर फिसला, जिसके बाद उसे बचाने गए पिता संभल नहीं पाए और गिर गए। इस हादसे को देख उनकी पत्नी भी सदमे में चली गई और अस्पताल में दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, मृतक नवीन कुशवाहा पूर्णिया जिले के बड़े व्यवसायी थे और बसपा पार्टी के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार रह चुके थे। हादसे में उनकी पत्नी कंचन माला और बेटी तनु प्रिया की मौत हुई है। मृतक की बेटी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और चौथे सत्र की छात्रा थी।
एसपी स्वीटी सिंह ने बताया कि सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
डॉक्टर ने कहा कि यह सामान्य मौत जैसा प्रतित नहीं हो रहा है। डॉक्टर ने बताया कि, ”सबसे पहले तनु प्रिया को यहां लागा गया, उसके बाद कंचन माला को लेकर आएं। आधे घंटे बाद नवीन कुशवाहा को अस्पताल में लाया गया, नवीन के गले में निशान था। थोड़ी देर बाद एक-एक तीनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े : महराजगंज : सीमा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने किया पेट्रोलिंग















