
Hardoi : शाहाबाद नवीन गल्ला मंडी गेट पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (अखंड भारत) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह सिंधू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद उपजिलाधिकारी अंकित तिवारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और किसान संगठन द्वारा ज्ञापन प्राप्त किया।
ज्ञापन में बताया गया कि नवीन गल्ला मंडी में सरकार द्वारा संचालित सरकारी क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी मिथिलेश कुमार द्वारा आए दिन किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और किसानों का धान समय पर तौला नहीं जा रहा है। इस प्रकार, किसानों की कई समस्याओं से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया और ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










