
Mihinpurwa, Bahraich : बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा–लखीमपुर हाईवे पर सेमरहना गांव स्थित बालाजी मंदिर के निकट मंगलवार दोपहर को बहराइच से लखीमपुर खीरी की ओर जा रहे बाइक सवार संजय शुक्ला को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर सवार उसकी पत्नी रामेश्वरी शुक्ला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गन्ने के खेत में जा गिरी। कार चालक मौके से भाग गया। कार में सवार उर्मिला पाण्डेय, पत्नी योगेश्वर पाण्डेय निवासी मटेरा कलां, थाना खैरीघाट भी घायल हुई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मोतीपुर पुलिस को सूचना दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खटपुरवा थाना पयागपुर निवासी संजय शुक्ला अपने पत्नी रामेश्वरी शुक्ला के साथ मोटरसाइकिल यूपी 31 सीएम 6358 से ससुराल लखीमपुर थाना ईसानगर जा रहे थे। इसी दौरान मटेरा कलां से लखीमपुर खीरी जा रही स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 40 सीवी 9505 ने अनियंत्रित होकर उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क से उतरकर गन्ने के खेत में चली गई।
हादसे के बाद संजय शुक्ला और रामेश्वरी शुक्ला सड़क पर गिर पड़े और संजय शुक्ला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मोतीपुर पुलिस ने मौके पर कार में एक महिला घायल पाई। कार का शीशा तोड़कर महिला को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस की मदद से घायल रामेश्वरी शुक्ला और उर्मिला पाण्डेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। रामेश्वरी शुक्ला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया, जबकि उर्मिला पाण्डेय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
मृतक संजय शुक्ला के शव को नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










