Bahraich : डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चुनावी रणनीति: व्हाट्सएप ग्रुप में प्रत्याशी चर्चा में

Jarwal, Bahraich : भले ही आगामी चुनाव में देरी हो, पर प्रधानी से लेकर जिला पंचायत सदस्य व जरवल चेयरमैन के चुनाव के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बड़ी-बड़ी बातें फैलाई जा रही हैं, जिनमें शिक्षित, ईमानदार, गरीबों का दुःख समझने वाले और क्षेत्र के चौमुखी विकास जैसे स्लोगन शामिल हैं।

बड़ी-बड़ी डींगें हाँकने के बावजूद यह देखा जाना बाकी है कि कौन प्रत्याशी वोटरों की कसौटी पर खरा उतरेगा।
सूत्रों का कहना है कि चाहे विकास का मामला हो या वित्तीय अनियमितता का, कुछ मामलों में जांच पूरी हो गई है, कुछ मामलों में सत्ता के नेता हस्तक्षेप कर गए हैं और कुछ मामले अभी भी लंबित हैं। फिर भी लोग चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित हैं। आने वाले समय में वोटर क्या निर्णय लेंगे, यह भविष्य के गर्भ में है।

जरवल के अध्यक्ष पद के एक दावेदार ने बताया कि अभी चुनाव में काफी समय है, इसलिए अनावश्यक खर्च करने की कोई जल्दी नहीं है। वैसे भी चुनावी माहौल खर्चों से भरा रहेगा। फिलहाल गरीबों के लिए एक फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी जाती है, ताकि चर्चा में बने रहें।

सामान्य सीट के लिए प्रत्याशी को क्या प्रयास करने होंगे, इस पर सूत्रों का कहना है कि इस बार वोटर अपना मत तभी देगा जब उसे पूरे पांच साल की मांगी हुई सुविधाएं मिल जाएँ। कई वोटरों का कहना है कि चुनाव के वक्त तो प्रत्याशी गरीबों का मज़ाक उड़ाते हैं, फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डालते हैं। चुनाव में उन्हें सबक सिखाना ही होगा।

यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी

सोनभद्र के सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल कराने का प्रयास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें