Banda : छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने तीन को पीटा

Naraini, Banda : करतल चौकी क्षेत्र के बिल्हरका गांव निवासी एक परिवार अपने घर लौट रहा था। तभी नदी किनारे बैठे दबंगों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने प्रेमबाबू 20 और मनोज 19 की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया।

आरोप है कि दबंग किशोरी को अपने साथ अरहर के खेत में घसीट ले गए और छेड़छाड़ की। किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर परिवार ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी।

एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली निरीक्षक संदीप तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी

सोनभद्र के सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल कराने का प्रयास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें