
Visheshwarganj, Bahraich : विकासखंड विशेश्वरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा कटोरवा की ग्राम पंचायत पाण्डेय पुरवा में नाली सफाई का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली तो साफ कर दी गई, लेकिन सफाई के दौरान निकला कचरा नालियों से हटाकर सीधे लोगों के दरवाजे और घरों के सामने डाल दिया गया है। इससे पूरे इलाके में भारी दुर्गंध फैल गई है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीण राम भवन, पंकज, मोती, मलखान, गन्ने और लाखन ने बताया कि सफाई कर्मियों ने कचरे को बाहर न फेंककर वहीं छोड़ दिया, जिससे स्थिति और बदतर हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत से मांग की है कि नालियों से निकाले गए कचरे को तुरंत हटाया जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि दुर्गंध और गंदगी से राहत मिल सके।










