
Sitapur : शहर की सड़कों पर कब्जा जमाकर बैठे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सीतापुर प्रशासन ने आज आर-पार की जंग छेड़ दी। सदर तहसीलदार के नेतृत्व में, आज शहर के सबसे व्यस्त घण्टाघर से जामा मस्जिद रोड पर बुलडोजर दहाड़ता हुआ निकला और अवैध कब्जों को मिनटों में जमींदोज कर दिया।
नालों पर ‘कब्जा’, अब हुई कार्यवाही
यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई जिन्होंने खुलेआम सरकारी नालों पर अतिक्रमण कर लिया था, जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित हो रही थी और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा रहता था। प्रशासन का स्पष्ट संदेश था, ना तो नाला बचेगा, और न अवैध कब्जा। बुलडोजर ने एक के बाद एक दुकानों के आगे बने अवैध रैंप, सीढ़ियां और शेड को ढहा दिया, जिससे सालों से जाम नालों को मुक्ति मिली।
विरोध का ‘ड्रामा’ पड़ा महंगा
अतिक्रमण हटाने की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार ने प्रशासन के सामने विरोध का श्ड्रामाश् शुरू कर दिया। उसने काम रोकने की कोशिश की, लेकिन सदर तहसीलदार ने किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया। तहसीलदार ने बिना किसी रियायत के दुकानदार के विरोध को दरकिनार किया और बुलडोजर की कार्रवाई जारी रखने का आदेश दिया।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध करने वाले दुकानदार की एक न चली और अवैध कब्जा पल भर में धूल में मिल गया। प्रशासन की इस सख्ती से जहां बाकी अतिक्रमणकारियों में दहशत फैल गई है, वहीं आम जनता ने प्रशासन की खुलकर तारीफ की है। डीएम डॉ. राजागणपति आर के आने के बाद से ही सीतापुर में एक्शन मोड दिख रहा है। यह साफ है कि अब शहर की सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे नहीं चलेंगे!










