
Shrirampur, Deoria : पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत थाना श्रीरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमान श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने बनकुल रोड स्थित टोला अहिबरन राय के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुन्ना यादव पुत्र जोधा यादव, निवासी सुमेरी छापर थाना भोरे, जनपद गोपालगंज (बिहार) को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 05 पेटी अवैध देशी शराब (ब्रांड बन्टी-बब्लू) बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 45 पाउच (प्रत्येक 200 एमएल) यानी कुल 225 पाउच और लगभग 45 लीटर शराब पाई गई।
बरामदगी के साथ एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (नंबर BR 29 R 0485) भी जब्त की गई। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य ₹11,700 तथा मोटरसाइकिल का मूल्य लगभग ₹50,000 आंका गया है।
थाना श्रीरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0–200/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध शराब तस्करी एवं अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।










