
Nahtaur, Bijnor : बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला जोशियान पश्चिमी निवासी 45 वर्षीय हिरदेश जोशी पुत्र गिरीश चंद्र को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था। बताया जाता है कि सोमवार की अपराह्न अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, तो पत्नी दिव्या ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य सीएचसी पहुंच गए।
हिरदेश जोशी की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है। घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक अपनी पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे को रोता-बिलखता छोड़ गया है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य ने बताया कि मृतक गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया था। उसे बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










