Hathras : आपसी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Hathras : कोतवाली सासनी- सठिया गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट में दोनों ओर से दो लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार तुरंत सीएचसी में कराया गया।
सूत्रों के अनुसार, गांव सठिया निवासी रामवीर ने बताया कि उनके भतीजे ने खेत पर समरसेविल की केवटी बनाई थी, जिसकी मिट्टी उनके खेत में फैल गई थी। जब रामवीर ने इसे हटाने के लिए कहा, तो भतीजों ने लाठी, डंडा और सरिया से हमला कर दिया। इस घटना में रामवीर और जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें