Hathras : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, गुस्से में ग्रामीणों ने दूसरी बाइक पर बरसाए पत्थर

Hathras : सासनी क्षेत्र के रघनियां और नया नगला मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया, जिसके बाद उसके ग्रामीण सहयोगियों ने गुस्से में दूसरे सवार की बाइक पर पत्थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार, नया नगला निवासी बच्चन सिंह का 17 वर्षीय पुत्र सागर बाइक से रूहेरी जा रहा था। उसी समय गारवगढ़ी निवासी अनीश खां का पुत्र शाहरुख खां भी उसी मार्ग पर था। दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े। सागर के ग्रामीण साथी गुस्से में आ गए और उन्होंने शाहरुख की बाइक पर पत्थर फेंककर नुकसान पहुंचाया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित शाहरुख खां ने इस मामले की तहरीर कोतवाली हाथरस गेट में दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी

सोनभद्र के सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल कराने का प्रयास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें