
- प्रमुख व्यापारी के ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई, दस्तावेजों की घंटों जांच
Pooredalai, Barabanki : ब्लॉक क्षेत्र के बारिनबाग बाजार में मंगलवार को राज्य कर विभाग की मंडलीय टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने एक प्रमुख व्यापारी की दुकान और गोदामों पर एक साथ कार्रवाई की, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक हुई कार्रवाई की भनक लगते ही कई व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं, जबकि कुछ मौके से खिसकते नजर आए।
छापेमारी डिप्टी कमिश्नर अल्पना वर्मा के नेतृत्व में की गई। उनके साथ जिला राज्य कर अधिकारी भावेश कुमार सहित विभागीय टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने व्यापारी के दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रिकॉर्ड और आपूर्ति से जुड़े अभिलेखों की कई घंटों तक सूक्ष्म जांच की। कार्रवाई दोपहर बाद शुरू होकर देर शाम तक चली।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, संबंधित व्यापारी के खिलाफ कर चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं और लेनदेन में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। टीम जब्त अभिलेखों के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है।
छापेमारी की जानकारी मिलते ही बाजार में खलबली मच गई और दिनभर चर्चा इसी कार्रवाई को लेकर चलती रही। विभाग के द्वारा जाँच अभी भी जारी है।










