Shahjahanpur : नमामि गंगे अन्तर्गत गंगा उत्सव का हुआ आयोजन

  • गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ गंगा उत्सव

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार के निर्देशन में गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में बनाये जाने वाला पर्व गंगा उत्सव को जिला गंगा समिति द्वारा आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पी गुप्ता, महानगर अध्यक्ष भा.ज.पा. एवं प्रोफसर अनुराग अग्रवाल, उप प्राचार्य स्वामी शुकदेवानन्द महाविद्यालय द्वारा माँ शारदे व माँ गंगा के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उत्सव अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ0 रानू दुबे के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां नाट्य मंचन, एकल गीत, एकल नृत्य, कविता आयोजित हुई तथा श्रीमती शैली तिवारी एवं सुश्री शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता रंगोली आयोजित की गयी।

जिला परियोजना अधिकारी डा0 विनय कुमार सक्सेना ने लाइव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पर्यावरण व नदी संरक्षण विषयक लूडो, गंगा स्वच्छता शपथ व हस्ताक्षर अभियान आदि गतिविधियां कराई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अन्तर्गत महक, खुशी गुप्ता, अलंकृता, शिवानी, श्रद्धांजली विजई रहे। लूडो विधा अन्तर्गत गीतान्जली विजेता व अल्पना उप-विजेता रही।

विद्यालयी छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर समां बांधा। महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने गंगा नदी को भारत की मूल आधारशिला बताते हुये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा व स्वच्छता व जल संरक्षण के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल ने माँ गंगा से जुड़ी विभिन्न आध्यात्मिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुये गंगा नदी की विशेषताओं को अवगत कराया साथ ही गंगा उत्सव को मनाये जाने के मंतव्य से भी को अवगत कराते हुये कहा कि वर्ष 2008 में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था जिसके कारण प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन गंगा उत्सव बनाया जाता है। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने गंगा उत्सव की बधाई देते हुये सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को यूनिटी मार्च के रूप में मनाये जाने की जानकारी दी तथा पोस्टर विमोचन कराया। बाल कल्याण समिति सदस्य अरवेन्द्र मिश्रा ने नदी में बढ़ते प्रदूषण के प्रति सजग होकर समय के साथ-साथ अपनी सोच को परिवर्तित करने का संदेश दिया।

परिवार न्यायालय परामर्शदाता मुकेश सिंह परिहार ने माँ गंगा के जयकारों से महाविद्यालय गुंजायमान किया तथा गंगा जल को अमृत जल की संज्ञा दी। असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 संजीता अग्रवाल एवं समाजसेविका नीरा श्रीवास्तव ने भारतीय परम्पराओं व गंगा नदी पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ0 रानू दुबे ने किया तथा विशेष सहयोग हिमांशु सक्सेना, गीतान्जली, पप्पू, अशोक आदि का रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें