
हरिद्वार : नगर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जिसका खुलासा नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ।
नगर कोतवाली क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ कथित तौर पर पिछले तीन महीनों से दुष्कर्म किया जा रहा था। इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ जब बच्ची को पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन महिला अस्पताल लेकर गए, जहाँ मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म का आरोपित मकान मालिक का भतीजा उज्जवल पाल है। पीड़ित बच्ची ने बताया कि उज्जवल पिछले तीन महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था। आरोपित ने बच्ची को इस बारे में किसी को भी बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते बच्ची डर के मारे चुप रही।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपित उज्जवल पाल घटना के बाद से ही फरार है।उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पीड़ित नाबालिग बच्ची का फिलहाल महिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी काउंसलिंग भी की जा रही है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग आरोपित के लिए कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं।










