
- छात्रों के हंगामे के बाद कोतवाली में दर्ज हो सका मुकदमा
- चिकित्सक समेत चार नामजद और आधा सैकड़ा अज्ञात
Banda : शहर के नरैनी राेड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में उपचार कराने गए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र के साथ चिकित्सकों व मेडिकल छात्रों ने जमकर मारपीट की और बदसलूकी करते हुए भगा दिया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने एकत्र होकर मेडिकल कालेज से लेकर कोतवाली तक खूब हंगामा किया, तब जाकर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर चिकित्सक समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद और आधा सैकड़ा अज्ञात मेडिकल छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आम जनमानस को बेहतर उपचार के लिए करोड़ों की लागत से बनाए गया रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज इन दिनों हंगामा और बदसलूकी खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। अक्सर यहां प्रशिक्षु चिकित्सक और मेडिकल छात्रों पर मरीजों व तीमारदारों के साथ मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगता रहा है। ताजा मामले के अनुसार शनिवार की शाम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में परास्नातक के छात्र नितिन कुमार पुत्र शैलेश कुमार निवासी प्रगौना जिला संभल अपने साथियों विधुभूषण व दीपक कुमार के साथ अपना उपचार करने कराने के लिए मेडिकल पहुंचा, जहां एक्सरे के बांदा उसे इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कर लिया गया।
इसी बीच चिकित्सक और मरीज के साथियों से कुछ कहासुनी हो गई और मामला बढ़कर गाली गलौज व मारपीट तक पहुंच गया। ड्यूटी पर तैनात इंटर्न चिकित्सक डा.अमन यादव ने फोन करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया और छात्र और उसके साथियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। कृषि छात्रों का अारोप है कि कमरे की लाइट बंद करके उनके साथ जमकर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से बाहर निकाल दिया गया। पिटाई के दौरान निितन का सिर फट गया, उसे नाक, पसलियों, पीठ और गर्दन के साथ अंदरुनी चोटें आईं।
हालांकि नितिन के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने उसे ओटी में ले जाकर प्राथमिक उपचार कर दिया। हंगामे की खबर पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई और कांस्टेबल गौरव वर्मा ने घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र भी आक्रोशित हो गए और उन्होंने कोतवाली नगर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाली पुलिस ने नितिन कुमार की तहरीर पर डा.अमन यादव, अनूप कुमार, आलोक, आकाश समेत करीब 40 से 50 मेडिकल छात्रों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) और 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया।










