
भास्कर ब्यूरो
- जनहित के खिलाफ लापरवाही सहन नहीं की जाएगी :- स्वदेश गुप्ता( मुख्य चिकित्साधिकारी)
Kannauj : स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने हसेरन रोड स्थित नादेमऊ के लाइफ केयर न्यू मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपलब्धता और कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
मानकों के विपरीत पाई गई व्यवस्थाओं को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में बिना योग्य चिकित्सकों के कोई भी निजी अस्पताल या नर्सिंग होम नहीं चल सकता। मुख्य चिकित्साधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। सभी निजी अस्पतालों को मानक के अनुरूप काम करना होगा, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।










