
भास्कर ब्यूरो
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट की सफाई व प्रकाश व्यवस्था के निर्देश
Maharajganj : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रोहिन नदी त्रिमुहानी घाट पर होने वाले स्नान व मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि घाट पर कहीं भी गंदगी न रहे और नीची-ऊँची ज़मीन को समतल कर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित व सुगम मार्ग बनाया जाए।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा और खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि घाट की सफाई और प्रकाश की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि गहरे पानी में कोई श्रद्धालु न जाए, इसके लिए पुलिस बल को चुस्त-दुरुस्त रहना आवश्यक है। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि स्नान के समय गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मेले में लगने वाली दुकानों के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानें इस प्रकार लगाई जाएँ कि मुख्य मार्ग अवरुद्ध न हो और श्रद्धालुओं के आने-जाने में कोई परेशानी या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भीड़-भाड़ के समय यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस अवसर पर प्रतिवर्ष लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालु स्नान व मेले में सम्मिलित होते हैं। इस बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्व धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा हुआ है, इसलिए प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाएँ और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर एसडीएम सदर जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी आईटीएम, पुलिस बल तथा अन्य विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।










