
Chhawani, Basti : छावनी पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0- 269/2025 धारा- 87/137(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अरुण चौहान पुत्र रंजीत चौहान निवासी लोनियापार थाना छावनी उम्र करीब 19 वर्ष को रामजानकी तिराहे के पास से नेशनल हाईवे के पुल के नीचे से हिरासत में लेकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर न्यायालय भेज दिया ।
वहीं अपृहता उम्र करीब 15 वर्ष को बरामद कर बयान दर्ज करने हेतु सी डब्ल्यू सी बस्ती के समक्ष पेश करने हेतु विवेचक उ0नि0 शोभा यादव व म0का0 गायत्री प्रजापति को सुपुर्द कर सी डब्ल्यू सी बस्ती रवाना कर दिया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के अलावा उ0नि0 शोभा यादव, म0का0 गायत्री प्रजापति शामिल रहे।










