
- संचालक सहित 6 युवक हुए गिरफ्तार
Harraiya, Basti : होटल की आड़ चल रहे अनैतिक देह व्यापार का हर्रैया पुलिस ने खुलासा करते हुए मौकेसे होटल संचालक सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए सभी को न्यायालय भेज दिया है।
उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के के दौरान देते हुए क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बड़हरखुर्द के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित जीसी पैलेस में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है , प्राप्त सूचना आधार पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह को आवश्यक बल व महिला आरक्षियों सहित मौके पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस की दबिश के दौरान जीसी पैलेस के गेट पर उपस्थित युवक ने अपना नाम हरिश्चन्द्र वर्मा पुत्र रंजीत वर्मा निवासी ग्राम मुड़बरा थाना छावनी बस्ती बताया, जिसने स्वीकार किया कि उक्त पैलेस हमारा है जो हमारी माता पुष्पा देवी पत्नी रंजीत वर्मा के नाम जमीन खरीदकर बनवाया गया है ,जिसमें मैं कारोबार करता हूँ ।
पैलेस के भीतर कमरों की तलाशी के दौरान 05 अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियां आपत्तिजनक दशा में पायी गयीं । पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम संजय कुमार मौर्या पुत्र चिन्ताराम निवासी ग्राम रमवापुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ,सत्य प्रकाश यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी ग्राम जंगल सिकरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, मनोज कुमार पुत्र ननकू कश्यप निवासी ग्राम बिठलापुर थाना हर्रैया ,प्रदीप यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी ग्राम इटवा राजा थाना पैकोलिया, आशीष मौर्या पुत्र राजमणि मौर्या निवासी ग्राम एकटेकवा थाना कप्तानगंज बताया ।
पुलिस के मुताबिक मौके से कुल 06 मोबाइल फोन, नगद 2050 रुपये, 10 पैकेट एवं 05 अदद प्रयुक्त कंडोम, आदि आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी । पूछताछ में अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि जीसी पैलेस का संचालन हरिशचन्द्र वर्मा करता है, जो बाहर से युवतियों को बुलाकर ग्राहकों के हिसाब से प्रति व्यक्ति 200/- से 500/- रुपये तक लेकर लड़कियाँ उपलब्ध कराता है । मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 295/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 में अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तो का चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक
तहसीलदार सिंह ,उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह ,हे0का0 सौरभ त्रिपाठी ,का0 पंकज यादव ,का0 विश्वजीत विश्वकर्मा ,का0 नवनीत यादव ,म0का0 अर्चना यादव ,म0का0 बबिता ,म0का0 प्रतिभा थाना हर्रैया शामिल रहे।











