
Etah : एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में 4 नबम्बर को टूटने की कगार पर खड़े एक परिवार को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हुए।
रानी पत्नी सनी कुमार निवासी मोहनसती थाना मारहरा जिला एटा एवं सनी कुमार पुत्र रामजीलाल निवासी चिक्तरा थाना हसायन जिला हाथरस के बीच आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए। काउंसलर राजेंद्र कश्यप, पुलिस स्टाफ प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, कां0 रजनी, पूजा यादव, आदि मौजूद रहे।










