
Gonda : डिज़ायर पैलेस में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक पंचायत देवीपाटन मंडल गिरीश चंद ने कहा कि यदि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो इसकी नींव ग्राम पंचायतों की आर्थिक स्वावलंबन से ही मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास आज भी भरपूर संसाधन मौजूद हैं — सरकारी जमीनें, तालाब, हाट-बाज़ार, इत्यादि। जरूरत है तो इनसे राजस्व उत्पन्न करने की दिशा में ठोस पहल करने की। ऐसा करने से न केवल ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि गांवों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

गिरीश चंद ने उदाहरण देते हुए कहा, “जिस तरह कोई व्यक्ति स्वावलंबी बनकर अपना जीवन स्तर सुधारता है, उसी तरह जब ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर होंगी, तो गांवों की दशा और दिशा दोनों बदल जाएंगी।”
इस जनपद-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 300 ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीपीएम डीसी, डीपीएसी सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।











