Kasganj : पुलिस लाइन में निर्माणाधीन मंदिर का ढाँचा गिरा, हादसा टला

Kasganj : पुलिस लाइन परिसर में बन रहे नवनिर्माणाधीन मंदिर का ढांचा अचानक गिर पड़ा। हादसे के समय मंदिर निर्माण कार्य में लगे मजदूर मौके पर मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में कुछ समय पूर्व मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया था मंगलवार की सुबह मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे कि अचानक निर्माणाधीन ढांचे की दीवारें और छत का हिस्सा तेज आवाज के साथ गिर गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी और निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच में पाया गया कि मंदिर की दीवारों में प्रयुक्त निर्माण सामग्री और बेस में तकनीकी खामियां हो सकती हैं, जिसके चलते ढांचा धराशायी हो गया। विभाग ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के आदेश दे दिए हैं।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मंदिर के निर्माण में जल्दबाजी और कमजोर निर्माण सामग्री के उपयोग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस विभाग अब इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार और निर्माण एजेंसी से जवाब-तलब कर रहा है।

फिलहाल हादसे में किसी प्रकार की जनहानि न होना राहत की बात है, लेकिन इस घटना ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस लाइन के आर आई रविन्द्र मलिक ने बताया कि चंदा इकट्ठा करके मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था। अचानक एक साइड का लेंटर गिर गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें