
पश्चिम बंगाल। सिलीगुड़ी में काम दिलाने के नाम पर रेड लाइट एरिया में असम की एक युवती को बेचने के आरोप में सिलीगुड़ी महिला थाने की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं में एक सिलीगुड़ी रेड लाइट एरिया की निवासी नमिता दास और दूसरी असम की रहने वाली जमीरन निशा है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ इंमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट और जबरन वेश्यावृत्ति के लिए बाध्य करने के तहत मामला दर्ज मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को असम की 21 वर्षीय युवती ने महिला थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में युवती ने बताया कि असम की रहने वाली जमीरन निशा ने जान-पहचान का फायदा उठाकर उसे सिलीगुड़ी में बच्चे की देखभाल का काम दिलाने के बहाने लेकर आई और धोखे से रेड लाइट एरिया में नमिता दास के पास उसे बेच दिया।
आरोप है कि नमिता दास ने उसे जबरन वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया। इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई। एक दिन मौका मिलने पर युवती किसी तरह वहां से भाग निकली और सीधे महिला थाना पहुंच गई। जहां उन्होंने पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद महिला थाने की पुलिस ने जांच शुरू किया।
इस बीच दोनों आरोपित महिलाएं जमीरन निशा और नमिता दास फरार हो गई। लगभग एक महीने की जांच के बाद महिला थाना की पुलिस ने दोनों को सोमवार देर रात रेड लाइट एरिया से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच के लिए आज दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड की मांग की है। जिससे पूरे मानव तस्करी गिरोह की जड़ तक पहुंचा जा सके।
यह भी पढ़े : बिहार में ललन सिंह के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो की जांच के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई















