
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज समाप्त हो रहा है, इससे पहले सभी प्रमुख गठबंधनों के नेता अपनी-अपनी सभाओं के जरिए मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करने में जुटे हैं। कार्यकर्ता और नेता आज पूरी ताकत से चुनावी मैदान में हैं। ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ।
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। ऐसे में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता अपने-अपने दल की जीत का दावा कर रहे हैं और एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।
वहीं, तेजस्वी यादव के छोटे भाई और जनशक्ति जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ रहे अपने उम्मीदवार के प्रचार के दौरान कहा कि उनका छोटा भाई तेजस्वी “अभी बच्चा है”, और चुनाव के बाद ही उसे झुनझुना पकड़ाने का समय आएगा। तेजप्रताप ने कहा, “करने दीजिए, अभी वह बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना हम पकड़ाएंगे।” इसके साथ ही, उन्होंने अमित शाह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें लालू परिवार को एक कंपनी बताया गया था। तेजप्रताप ने कहा कि हर कोई अपनी बात कह सकता है, लेकिन बोलते समय संयम जरूरी है।
वहीं, तेजस्वी यादव ने चेरिया बरियारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह मैं 20 महीनों में कर दिखाऊंगा। मैं उन परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा करता हूं, जिनके परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं है। हम किसानों को मुफ्त बिजली देंगे।”
यह भी पढ़े : बिहार में ललन सिंह के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो की जांच के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई















