
दरभंगा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दरभंगा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में रोड-शो और विशाल जनसभा कर राजनीतिक माहौल को गरमा दिया। पूरा शहर भगवा रंग में रंगा दिखा, जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोहिया चौक से बाकरगंज तक सड़कों पर ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठी दरभंगा की धरती।
लोहिया चौक से बाकरगंज तक दिखा उत्साह
योगी आदित्यनाथ का काफिला जैसे ही लोहिया चौक पहुंचा, लोगों की भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिवादन किया और सड़क किनारे खड़े हजारों समर्थकों ने झंडे-बैनर लहराकर “योगी-योगी” के नारे लगाए। शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे ताकि भीड़-नियंत्रण और यातायात सुचारु बना रहे।
राजग सरकार की उपलब्धियों का किया उल्लेख
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और बिहार की राजग सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास और सुरक्षा दोनों में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा, “अब देश आतंकवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के युग से निकल चुका है। मोदी जी ने देश को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर किया है।” उन्होंने बिहार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि राजग की सरकार ने गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उसका सीधा लाभ हर घर तक पहुंचा है।
विपक्ष पर तीखा हमला
योगी ने अपने जोशीले अंदाज़ में विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दल सिर्फ परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करते हैं। बिना नाम लिए उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तंज कसा, “जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, अब वे विकास की बात करते हैं। पहले बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, अब सुशासन का दौर है।”
दरभंगा शहर में सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। पूरे मार्ग पर युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। कई जगहों पर महिलाओं ने फूल बरसाकर योगी का स्वागत किया। मंचस्थ नेताओं में दरभंगा के सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रकांत झा, और अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए थे। दरभंगा पुलिस ने पूरे मार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया। रोड-शो के दौरान पुलिस बल, आरएएफ , और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम तैनात रही। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में योगी के इस दौरे को राजग के लिए ऊर्जा-संचार के रूप में देखा जा रहा है। केवटी, जाले, हायाघाट और दरभंगा शहरी क्षेत्रों में राजग उम्मीदवारों के लिए यह रोड-शो निर्णायक प्रभाव डाल सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि “योगी का आक्रामक भाषण और संगठनात्मक प्रदर्शन राजग के वोटरों को मजबूती देने का काम करेगा।”
विपक्ष की प्रतिक्रिया
महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) के स्थानीय नेताओं ने योगी आदित्यनाथ के भाषण को चुनावी नौटंकी करार देते हुए कहा कि “दरभंगा की जनता जानती है कि बिहार की समस्याएं झंडा और नारा नहीं, नीति और नीयत से सुलझेंगी। हालांकि विपक्षी बयानों के बावजूद योगी का रोड-शो दरभंगा में राजग समर्थकों के लिए एक मनोबलवर्धक आयोजन साबित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की
“यह चुनाव बिहार की अस्मिता और विकास का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार को एक बार फिर भारी मतों से विजयी बनाइए।” सभा के बाद योगी समस्तीपुर, लखीसराय में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।















