Hero Splendor Plus या TVS Star City, किस बाइक को खरीदने में है फायदा? जानिए पूरी डिटेल

अगर आप GST कटौती के बाद नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय है। भारत सरकार ने टू-व्हीलर्स पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है, जिससे अब बाइक्स और स्कूटर पहले से ज्यादा सस्ते हो गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है — Hero Splendor Plus और TVS Star City Plus में से कौन-सी बाइक बेहतर विकल्प साबित होगी? आइए जानते हैं इन दोनों बाइक्स की कीमत, माइलेज और परफॉर्मेंस का पूरा तुलनात्मक विवरण।

GST कटौती के बाद कीमत में फर्क

Hero Splendor Plus की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹80,166 है, जो जीएसटी कम होने के बाद घटकर लगभग ₹73,903 रह जाएगी। वहीं, TVS Star City Plus की एक्स-शोरूम कीमत ₹78,586 है, जो घटकर करीब ₹70,786 हो जाएगी।
इस तरह दोनों बाइक्स की कीमत में लगभग 3,000 रुपये का अंतर रह जाता है।

Hero Splendor Plus – माइलेज का बादशाह

हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक मानी जाती है। इसमें एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 5.9 kW पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (PGM-FI) मिलता है, जो फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाता है।

स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में लगभग 70-73 किलोमीटर तक चल सकती है। इसका 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक इसे एक बार फुल कराने पर करीब 700 किलोमीटर तक चलाने की क्षमता देता है। यही वजह है कि यह बाइक अपने कम दाम, ज्यादा माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए बेहद लोकप्रिय है।

TVS Star City Plus – बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और कम्फर्ट

टीवीएस स्टार सिटी प्लस भी एक बेहतरीन कम्यूटर बाइक है, जो अपने स्मूद इंजन और माइलेज के लिए जानी जाती है। इसमें 109cc BS6 इंजन दिया गया है, जो 7,350 rpm पर 8.08 bhp पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

यह बाइक 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 17 इंच के ट्यूबलेस टायरों के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 70 kmpl तक का औसत दे सकती है। साथ ही, इसका इंजन काफी साइलेंट और वाइब्रेशन-फ्री है, जिससे राइडिंग का अनुभव और भी आरामदायक हो जाता है।

कौन है बेहतर विकल्प?

अगर आप बेहतर माइलेज और लो मेंटेनेंस कॉस्ट वाली बाइक चाहते हैं, तो Hero Splendor Plus एक बढ़िया विकल्प है।
वहीं, अगर आप थोड़ा मॉडर्न लुक, स्मूद इंजन और राइडिंग कम्फर्ट को प्राथमिकता देते हैं, तो TVS Star City Plus आपके लिए बेहतर साबित होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें