Manipur : खनपी में सेना के जवानों पर हमला! उग्रवादियों ने की फायरिंग तो जवाबी कार्रवाई में आर्मी ने चार को किया ढेर

Manipur : मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में स्थित खनपी गांव में सोमवार तड़के सेना और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) के चार उग्रवादी मारे गए।

एक अधिकारी ने बताया कि सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि यूकेएनए के कुछ उग्रवादी क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास खानपी गांव के पास अभियान शुरू किया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी। मुठभेड़ के दौरान उग्रवादियों ने बिना उकसावे के सेना पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

आपको बता दें कि यूकेएनए अब तक केंद्र सरकार, राज्य सरकार और कुकी-जोमी संगठनों के बीच हुए समझौते का हिस्सा नहीं है, जिसमें उनके उग्रवादी अभियानों को रोकने पर सहमति हुई थी। यह संगठन एक गैर-एसओओ (Suspension of Operation) उग्रवादी समूह है। हाल के दिनों में, इस संगठन ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है, जिनमें गांव प्रमुख की हत्या, स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने और क्षेत्र में शांति भंग करने का प्रयास शामिल हैं।

सेना और असम राइफल्स ने बयान में कहा है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए की गई है। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

यह भी पढ़े : हाथ-पैर तोड़े और नाक में भर दी रेत व गोंद… बहराइच में 15 साल की लड़की की निर्मम हत्या, परिजन बोले- ‘रेप हुआ…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें