बिहार : रोड शो में सीएम योगी ने लगाएं ‘जय श्रीराम के नारे’! दरभंगा में अमित शाह बोले- ‘माता सीता का बनेगा भव्य मंदिर’

Bihar Election : बिहार के दरभंगा में मुख्यमंत्री अमित शाह ने जनसभाओं और रैलियों के दौरान बिहार के विकास की नई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने तीन करोड़ से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज किया है। दरभंगा का आइटी पार्क बिहार के युवाओं को रोजगार और नौकरी प्रदान करेगा, जबकि पूरे मिथिलांचल क्षेत्र में नई संभावनाओं का सृजन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि पुनौराधाम में साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से मां सीता का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसे रामायण सर्किट से भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच 4,500 करोड़ रुपये से नया रेल मार्ग का निर्माण किया जाएगा और वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होगी। जाले में 250 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास का निर्माण भी चल रहा है, और दरभंगा में मेट्रो की योजना भी प्रस्तावित है।

साथ ही, जाले में सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र भी मोदी सरकार बना रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एक करोड़ 41 लाख जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

अमित शाह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के 15 साल के जंगल राज से बिहार को मुक्त करने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार ने पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सरकार यहां से ही विकास के काम कर रही है।

दरभंगा में योगी आदित्यनाथ का रोड शो भी आयोजित हुआ, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। समर्थक ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए सड़क पर दिखे। महिलाएं भी योगी का स्वागत करने के लिए आगे आईं और लोगों से घरों से निकलकर उनका अभिनंदन करने की अपील की।

तेजस्वी यादव के ‘माई बहन मान योजना’ के तहत 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा पर, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगल राज का दौर बिहार में फिर से वापस नहीं आएगा।

वहीं, बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि महागठबंधन की हार सुनिश्चित है और वे नई योजनाओं से अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की लहर है और 14 नवंबर को इसका उत्सव मनाया जाएगा, जो बिहार के विकास और तरक्की का प्रतीक है।

यह भी पढ़े : हाथ-पैर तोड़े और नाक में भर दी रेत व गोंद… बहराइच में 15 साल की लड़की की निर्मम हत्या, परिजन बोले- ‘रेप हुआ…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें