महक और पारी का नया बवाल : मुरादाबाद की सड़कों पर ऑटो चालक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

मुरादाबाद : थाना मंझोला क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे मुरादाबाद शहर में हड़कंप मचा दिया है। जिला संभल की रहने वाली दो युवतियां, महक और पारी, ने मुरादाबाद की सड़कों पर दिनदहाड़े एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

मामूली कहासुनी के बाद दोनों युवतियां इतनी भड़क गईं कि देखते ही देखते उन्होंने चालक पर थप्पड़ों, लात-घूंसों और गालियों की बौछार कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बवंडर की तरह वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महक और पारी पूरी तरह बेकाबू होकर ऑटो चालक को बीच सड़क पर पीट रही हैं, जबकि आसपास जमा भीड़ तमाशबीन बनकर इस पूरी घटना को देख रही है। सड़क पर अचानक हंगामा मच गया, ट्रैफिक रुक गया और लोग सहमकर तमाशा देखते रहे। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन युवतियां इतनी आक्रामक थीं कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं।

कहा जा रहा है कि दोनों युवतियों ने चालक को इतना मारा कि वह घबराकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तब तक उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना मंझोला पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब वीडियो की लोकेशन, समय और दोनों युवतियों की गतिविधियों की छानबीन कर रही है।

इस वीडियो ने पूरे शहर में चर्चा का विषय बना दिया है। हर कोई पूछ रहा है कि आखिरकार दो युवतियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि उन्होंने सरेआम सड़क पर कानून को ठेंगा दिखा दिया?

इतना ही नहीं, अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि महक और पारी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया। इस नए वीडियो में दोनों युवतियां एक ई-रिक्शा चालक से झगड़ा, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दोनों के इस बर्ताव से गुस्से और हैरानी में हैं।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब महक और पारी इस तरह के विवादों में आई हों। इससे पहले भी दोनों कई बार अपने विवादित वीडियो, झगड़ों और वायरल हरकतों की वजह से सुर्खियों में रह चुकी हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है, क्योंकि अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक ये युवतियां सरेआम गुंडागर्दी करती रहेंगी?

अब पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि वह महक और पारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इस मामले को लेकर शहर में लोगों के बीच आक्रोश और चर्चा दोनों चरम पर हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई आम आदमी ऐसी हरकत करता तो अब तक जेल में होता, लेकिन ये दोनों युवतियां बार-बार बवाल मचाकर भी आज़ाद घूम रही हैं। पूरा मुरादाबाद आज इसी सवाल से गूंज रहा है कि क्या अब शहर की सड़कों पर कानून का डर खत्म हो चुका है?

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मुरादाबाद थाना मंझोला क्षेत्र का बताया जा रहा है।

एसपी ने कहा, “इस वीडियो को देखते हुए छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टि में वीडियो में लग रहा है कि यह थाना मंझोला क्षेत्र का है। वीडियो में कुछ महिलाएं एक ऑटो चालक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी कर रही हैं और उसके बाद मारपीट कर रही हैं। हमने मौके पर जाकर छानबीन की है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। जो दो महिलाएं हैं, उनका पहले भी इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। संबंधित जिलों से जानकारी ली जा रही है, लेकिन अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा थाने पर सूचना नहीं दी गई है। हमारी पुलिस की टीम छानबीन कर रही है। यदि छानबीन में कोई अपराध पाया जाता है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें