Sultanpur : SP कुंवर अनूप सिंह का चला हंटर, 81 पुलिसकर्मियों का तबादला दो सिपाही लाइन हाजिर

Sultanpur : जिले में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनूप सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। अनुशासन और कार्यशैली में सुधार लाने के उद्देश्य से एसपी ने कुल 81 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इसमें 6 इंस्पेक्टर, 14 उपनिरीक्षक (दरोगा) और 61 सिपाही (कांस्टेबल) शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया गया है, ताकि पुलिसिंग में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। वहीं, हाल ही में चर्चित ऑडियो कांड में लिप्त पाए गए दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एसपी कुंवर अनूप सिंह ने कहा कि पुलिस की छवि को स्वच्छ और जनता के प्रति जवाबदेह बनाना उनकी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बड़े फेरबदल को लेकर जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे पुलिस प्रशासन में सख्ती और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम मान रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें