
Hospital Private Video Leaked : गुजरात के राजकोट के एक अस्पताल में डिफॉल्ट पासवर्ड ‘admin123’ के कारण हुई साइबर घटना ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है। इस मामले में अस्पताल के CCTV सिस्टम को हैक कर महिलाओं के प्राइवेट वीडियो चुरा लिए गए, जो फिर विदेशी पोर्न नेटवर्क पर बेच दिए गए। यह घटना भारत के सबसे गंभीर साइबर स्कैंडलों में से एक बन गई है।
जानकारी के मुताबिक, राजकोट के पायल मैटरनिटी हॉस्पिटल के गाइनोकोलॉजी वार्ड की महिलाओं के करीब 50,000 प्राइवेट वीडियो जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच हैकर्स द्वारा चुराए गए। इन वीडियो को टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर Telegram ग्रुप्स पर 700 से 4000 रुपये में बेचा जाता था। वीडियो के टीजर यूट्यूब चैनलों ‘Megha Mbbs’ और ‘cp monda’ पर भी दिखने लगे, जिससे मामला सामने आया।
पुलिस जांच में पता चला कि देशभर में 80 CCTV सिस्टम हैक किए गए, जिनमें पुणे, मुंबई, नासिक, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं। इन सिस्टमों का उपयोग अस्पतालों, स्कूलों, दफ्तरों, फैक्ट्रियों और घरों में किया जा रहा था। शुरुआती गिरफ्तारियों के बावजूद, जून 2025 तक इन वीडियो का व्यापार जारी रहा।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख नाम परीत धामेलिया है, जिसने तीन सॉफ्टवेयर टूल्स का उपयोग कर पासवर्ड तोड़े। धामेलिया BCom ग्रेजुएट है। दूसरे आरोपी रोहित सिसोदिया ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा कर रखा है और चोरी किए गए लॉगिन से कैमरे हैक कर वीडियो चुराए। रोहित को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि साइबर क्राइम में ‘brute force attack’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसमें कंप्यूटर हर संभव पासवर्ड का अनुमान लगाकर लॉगिन करता है। जांचकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि देशभर में अभी भी कई CCTV कैमरे ‘admin123’ जैसे फैक्ट्री पासवर्ड पर चल रहे हैं, जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : हाथ-पैर तोड़े और नाक में भर दी रेत व गोंद… बहराइच में 15 साल की लड़की की निर्मम हत्या, परिजन बोले- ‘रेप हुआ…’















