
Noorpur, Bijnor : पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला प्रभारी संदीप जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ईओ को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर में बंदरों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
बंदरों के आतंक के कारण आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। बंदर समूह के रूप में घरों में लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को काटने का खतरा बना रहता है। बाज़ार से फल आदि खरीदकर लाने वाले लोगों के हाथ से फल छीनकर भाग जाते हैं।
व्यापारियों ने पालिका प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में युवा जिला प्रभारी संदीप जोशी, अजयवीर सिंह एडवोकेट, मुकुल गुप्ता, निपेन्द्र कौशिक, सरदार रवींद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।










